Friday, March 14, 2025
Homeराष्ट्रीयChhath Puja 2024 : श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया...

Chhath Puja 2024 : श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया छठ महोत्सव का समापन

नई दिल्ली। Chhath Puja 2024 :  छठ महापर्व का आज यानी शुक्रवार को समापन हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन किया। वहीं, फरीदाबाद में औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को 36 घंटे के निर्जला व्रत के समापन पर विभिन्न घाटों पर खूब रौनक रही। भोर में ही लोग घाटों पर एकत्र हो गए थे।

Salman Khan Threat Today : लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को धमकी

कई घाट दीयों की रोशनी से जगमग किए गए थे। लोगों को सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इसके बाद व्रत के समापन पर ठेकुआ का प्रसाद बांटा गया। ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटी के साथ ही कई जगह छठ के समापन की धूम रही। आरपीएस सवाना सोसायटी के साथ ही एनआईटी में भोजपुरी अवध समाज की ओर से बड़ा आयोजन किया गया था।

साहिबाबाद के बरानंदी घाट पर शुक्रवार सुबह श्रद्धालु पहुंचे और पूजा कर छठ महापर्व का समापन किया। उधर, साहिबाबाद में हरनंदी और हिंडन नदी पर श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने जाते पहुंचे।

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन (Chhath Puja 2024)

वहीं, नोएडा सेक्टर 71 स्थित घाट पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन किया। आईटीओ स्थित यमुना किनारे छठ घाट पर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान छठ घाट पर एनडीआरएफ की टीम तैनात रही।

उधर, सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बने घाट पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद इस महापर्व का समापन किया। वहीं, हिंडन छठ घाट पर दैनिक जागरण द्वारा चाय का स्टॉल लगाया गया।

मंडावली में छठ घाट पर शुक्रवार श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। उधर, खोड़ा के हिंडन छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन किया।

रेवाड़ी में 6.38 मिनट से अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू

रेवाड़ी में 6.38 मिनट से अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हुआ। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच मंगलगीतों से पूजा स्थल सराबोर रहा। रेवाड़ी के कोनसिवास रोड पर छठ पूजा के अंतिम दिन पानी में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया। पूर्वांचल छठ पूजा समिति द्वारा कृत्रिम घाट पर श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना की। वहीं, सेक्टर एक रेवाड़ी में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन किया। इस दौरान भजन की गूंज के बीच आतिशबाजी का रोमांच रहा।

Uttarkashi Mosque Dispute : मस्जिद के अभिलेखों की फिर से जांच के निर्देश

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

उत्तराखंड

Recent Comments